brahmkumaris khurshebagh
ब्रह्माकुमारीज़ खुर्शेदबाग सेवाकेंद्र पर मातृ दिवस का भावपूर्ण आयोजन
There is no gallery selected or the gallery was deleted.
* लखनऊ, 11 मई 2025 (रविवार) – ब्रह्माकुमारीज़ खुर्शेदबाग सेवाकेंद्र, लखनऊ द्वारा मातृ दिवस के पावन अवसर पर एक भावपूर्ण एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक भाई-बहनों ने भाग लिया। *कार्यक्रम का शुभारंभ व आध्यात्मिक सन्देश* कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ राजयोगिनी बीके माधुरी दीदी द्वारा परमात्म महावाक्य सुनाने से हुआ, जिससे सभा में एक आध्यात्मिक वातावरण निर्मित हुआ। तत्पश्चात बापदादा को भोग अर्पण किया गया। बीके माधुरी दीदी ने माताओं के सम्मान में कहा: ) “मनुष्य की पहली गुरु उसकी जन्मदात्री मां होती है। माँ वो नहीं जो संघर्ष से दूर रही, बल्कि माँ वो है जो हर परिस्थिति में अडिग रही। आज हम परमात्मा को धन्यवाद दें कि उन्होंने हमें ऐसी माँ दी जो सबसे प्यारी, सशक्त और स्नेहिल है।” इसके बाद सभी ने मिलकर “वन्दे मातरम्” का सामूहिक उद्घोष किया। *वरिष्ठ बहनों का प्रेरणादायक संबोधन* आलमबाग सेवाकेंद्र से पधारी वरिष्ठ राजयोगिनी बीके दिव्या दीदी ने मातृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा: ) “माता केवल जीवन देने वाली नहीं, बल्कि संस्कारों की निर्माता, त्याग और वात्सल्य की साक्षात मूर्ति होती है। वह सदा अपने परिवार को पहले रखती है और निःस्वार्थ भाव से सेवा करती है। मां का प्रेम और आशीर्वाद ही परिवार की नींव होती है।” *सांस्कृतिक प्रस्तुति* बहन विदुषी द्वारा “माँ” पर प्रस्तुत एक अत्यंत भावनात्मक गीत ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। सभागार में भावनाओं की लहरें दौड़ गईं और कई लोगों की आँखें नम
brahmkumaris khurshebagh
International Yogaday
*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ के सफेद बारादरी राजा राम पाल सिंह पार्क में श्वेत वस्त्र धारियों का दिखा अद्भुत संगम,सभी ने अपने मित्रों और परिजनों के साथ योग और राजयोग ध्यान के लाभों को साझा करने का लिया संकल्प* There is no gallery selected or the gallery was deleted.

ब्रह्माकुमारीज़ खुर्शेदबाग लखनऊ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “एक पृथ्वी एक योग” के अंतर्गत , प्राणायाम एवं राजयोग ध्यान सत्र रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस एस त्रिपाठी और बहन आरती त्रिपाठी जी ने हिस्सा लिया और उन्होंने इस सत्र का बखूबी लाभ भी लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोगिनी शिक्षिका बीके माधुरी दीदी जी ने बताया कि सभी चाहते हैं कि शांति हो परन्तु मन क्या है शांति क्या है हमको मिलेगी कहां से ये नहीं जानते अतएव हम राजयोग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर मन की सच्ची सच्ची शांति का अनुभव कर सकते और यदि हमारा मन दुरुस्त रहेगा तो आपे ही हम तंदुरुस्त तो होंगे ही।
साथ ही आदरणीय राजयोगिनी बीके दिव्या दीदी जी ने सुंदर पंक्तियों द्वारा बताया कि योग न केवल तन की साधना है
बल्कि ये मन की आराधना है……. सुनाते है आपको कुछ पंक्तियां…….
वहीं संचालन कर रहीं बीके ज्योति दीदी जी ने उपस्थित भाई बहनों को सुंदर संकल्प करवाए तथा स्मॉल होर्डिंग्स द्वारा राजयोग से होने वाले चमत्कारिक फायदों का संदेश दिया।
brahmkumaris khurshebagh
ब्रह्माकुमारीज़ दिव्य शक्ति भवन बाराबंकी सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित ज़िन्दगी बने आसान…
बाराबंकी के राजकमल पैलेस, छाया चौराहा में ब्रह्माकुमारीज़ दिव्य शक्ति भवन द्वारा एक प्रेरणादायक कार्यक्रम “ज़िंदगी बने आसान… चलें समस्याओं से समाधान की ओर…” का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता हाल ऑफ़ फेम से पुरस्कृत राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ऊषा दीदी जी ने मुख्य वक्ता के रूप में जीवन प्रबंधन, आत्म-उन्नति और सकारात्मक सोच पर प्रभावशाली उद्बोधन दिया। वरिष्ठ राजयोगिनी माधुरी दीदी जी (ब्रह्माकुमारीज़ लखनऊ) एवं राजयोगिनी दिव्या दीदी जी ने दीदी जी का स्वागत किया ।
कार्यक्रम में 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथियों में वे गणमान्य व्यक्ति शामिल थे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिष्ठित अतिथि:
Ø श्री अरविंद मौर्य (जिला अध्यक्ष,भाजपा)
Ø डॉक्टर रामकुमारी मौर्य(पत्नी अरविंद मौर्य)
Ø पंकज गुप्ता पंकी ( प्रदेश उपाध्यक्ष,अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन सदस्य भाजपा पिछड़ा मोर्चा)
Ø श्री सुशील पांडेय , रिटायर्ड DIG
Ø शिव शंकर त्रिपाठी त्रिपाठी( राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इंडिया स्माल न्यूज़पेपर एसोसिएशन)
Ø डॉ. अर्चना पांडेय (मजिस्ट्रेट, स्थायी लोक अदालत बाराबंकी)
Ø राम स्वरूप यादव (जिला संचालक, पं. समिति बाराबंकी)
Ø रचना श्रीवास्तव (जिला उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा भाजपा )
Ø R.S. गुप्ता (संघ संचालक, RSS, बाराबंकी)
Ø प्रदीप जैन ( व्यापार मंडल अध्यक्ष)
Ø रविनन खजांची ( व्यापार मंडल अध्यक्ष)
Ø सुश्री आरती त्रिपाठी जी
Ø राष्ट्रीय महासचिव (आल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर एसोशिएशन) और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य
इस कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई, जिसके बाद मुख्य सत्र आयोजित किया गया। राजयोगिनी ऊषा दीदी जी ने अपने ओजस्वी विचारों से उपस्थित जनसमूह को आत्मबोध, आध्यात्मिक जागरूकता और मानसिक शांति के महत्व से परिचित कराया। जहाँ आशा है, वहाँ रास्ते हैं, जहाँ प्रेम है, वहाँ सृजन है, और जहाँ सेवा है, वहाँ समाज का उत्थान है।” इसी संदेश को कार्यक्रम में आत्मसात किया गया ।
मुख्य अतिथि श्री पंकज कुमार सिंह, जिला न्यायाधीश, बाराबंकी के असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित किया। यह आयोजन समाज में आत्म-विकास, सकारात्मक परिवर्तन और आध्यात्मिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
लाइव प्रसारण की लिंक:
brahmkumaris khurshebagh
LIVE : Jindagi bane Aasan by Usha Didi (Barabanki) Lucknow | 28-03-2025, 04.30pm
LIVE : Jindagi bane Aasan by Usha Didi (Barabanki) Lucknow | 28-03-202, 04.30pm
-
News6 years ago“दिव्य शक्ति भवन” ब्रह्मा कुमारीज बाराबंकी सेवाकेंद्र का वार्षिक उत्सव एवं क्रिसमस डे
-
brahmkumaris khurshebagh6 years agoराजाजीपुरम लखनऊ उप सेवा केंद्र पर शिव रात्रि
-
News6 years ago
TENSION FREE LIFE CAMP ORGANISED BY BRAHMA KUMARIS
-
brahmkumaris khurshebagh6 years ago84th Shiv Jayanti Celebration
-
News6 years agoनए वर्ष के शुभ अवसर पर ब्रम्हाकुमारीज,लखनऊ द्वारा राजकीय उद्यान में अलौकिक स्नेह मिलन एवं पिकनिक
-
brahmkumaris khurshebagh7 months agoLIVE : Jindagi bane Aasan by Usha Didi (Barabanki) Lucknow | 28-03-2025, 04.30pm
-
brahmkumaris khurshebagh4 months agoInternational Yogaday
-
brahmkumaris khurshebagh7 months agoब्रह्माकुमारीज़ दिव्य शक्ति भवन बाराबंकी सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित ज़िन्दगी बने आसान…







